भारत के आधुनिक इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों में किनका-किनका नाम लिया जा सकता है? और यदि उनमें भी सिर्फ़ गुजरातियों का नाम लेना हो तो किनका इतना अहम योगदान हो सकता है? इतिहासकारों को छोड़िए, देश के गृहमंत्री अमित शाह से जानिए कि वह किनके-किनके योगदान को अहम मानते हैं।