भारत के आधुनिक इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों में किनका-किनका नाम लिया जा सकता है? और यदि उनमें भी सिर्फ़ गुजरातियों का नाम लेना हो तो किनका इतना अहम योगदान हो सकता है? इतिहासकारों को छोड़िए, देश के गृहमंत्री अमित शाह से जानिए कि वह किनके-किनके योगदान को अहम मानते हैं।
आधुनिक इतिहास में पीएम मोदी सहित 4 गुजरातियों का अहम योगदान: शाह
- दिल्ली
- |
- 19 May, 2023
भारत में आधुनिक इतिहास में किस-किस का योगदान है? इतिहासकारों को छोड़िए, जानिए देश के गृहमंत्री अमित शाह किनका-किनका योगदान मानते हैं, और पीएम मोदी का क्या योगदान बताते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत के आधुनिक इतिहास में चार गुजरातियों का महत्वपूर्ण योगदान है। ये चार गुजराती हैं- महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी। यानी गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब महात्मा गांधी और सरदार पटेल के बरक्स खड़ा करने की कोशिश की गई है। वैसे, अमित शाह के इस बयान से यह सवाल कौंध सकता है कि जो चार नाम इन्होंने बताए हैं उनका इतना अहम योगदान आख़िर उन्होंने क्या बताया है। तो अमित शाह ने इस सवाल का जवाब भी देने की कोशिश की है।