गृह मंत्री अमित शाह की रैली में दो महिलाओं द्वारा नागरिकता क़ानून के विरोध वाला बैनर दिखाने पर उनको घर से निकाल दिया गया। वे किराए के घर में रहते थे। यह मामला कहीं और नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में हुआ। दोनों में से एक महिला ने दावा किया कि जब उन्होंने विरोध किया तो भीड़ ने उनके घर में घुसने का प्रयास किया, दरवाज़ा तोड़ने की धमकी दी और जब पुलिस पहुँची तब वे वहाँ से हटे।
अमित शाह की रैली में नागरिकता क़ानून का विरोध करने पर महिलाओं को घर से निकाला
- दिल्ली
- |
- 9 Jan, 2020
गृह मंत्री अमित शाह की रैली में दो महिलाओं द्वारा नागरिकता क़ानून के विरोध वाला बैनर दिखाने पर उनको घर से निकाल दिया गया। वे किराए के मकान में रहते थे।

दरअसल, अमित शाह ने पाँच जनवरी को लाजपत नगर में रैली की थी। उसी दौरान दो महिलाओं ने नागरिकता क़ानून का विरोध किया था। इस दौरान हुई इस घटना की रिपोर्ट 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने की है। रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में दोनों में से एक महिला सूर्या राजप्पन ने लिखा, 'जब हमें पता चला कि शाह नागरिकता क़ानून के समर्थन में रैली कर रहे हैं तो हमने अपने संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए इसका विरोध किया। एक आम नागरिक के तौर पर यह मेरे लिए बिल्कुल सही मौक़ा था कि गृह मंत्री के सामने विरोध दर्ज किया जाए। मुझे लगता है कि यदि मैं ऐसा करने में विफल होती तो मेरा ज़मीर विफल होता।'