जेएनयू में गुंडई करने वाले नक़ाबपोश कौन थे, इसे लेकर दिल्ली पुलिस की पड़ताल आख़िरी दौर में पहुंच गई है। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा में शामिल कुछ हमलावरों की शिनाख़्त कर ली है। रविवार रात को जेएनयू में कुछ नक़ाबपोशों ने 3 घंटे तक कहर मचाया था।
जेएनयू: दिल्ली पुलिस ने की नक़ाबपोश हमलावरों की पहचान, जल्द होगा ख़ुलासा!
- देश
- |
- 9 Jan, 2020
पुलिस को जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल नक़ाबपोशों को लेकर बेहद अहम सुराग मिले हैं। हिंसा के इतने दिन बाद भी किसी को गिरफ़्तार न कर पाने से दिल्ली पुलिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के मुताबिक़, पुलिस को हिंसा में शामिल नक़ाबपोशों को लेकर बेहद अहम सुराग मिले हैं। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अख़बार को बताया कि नक़ाबपोशों की पहचान की दिशा में प्रगति हुई है और इस मामले का जल्द ही ख़ुलासा कर दिया जाएगा। देश की राजधानी में स्थित और दुनिया भर में प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में हिंसा के इतने दिन बाद भी किसी को गिरफ़्तार न कर पाने से दिल्ली पुलिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।