ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न में मैनेजर के पद पर कार्यरत दिल्ली के एक 36 वर्षीय व्यक्ति की भजनपुरा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हरप्रीत गिल पर पांच लोगों ने तब गोलियां चलाईं, जब वो अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार, दोनों भजनपुरा इलाके में सुभाष विहार के पास मोटरसाइकल पर थे, जब हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। एक गोली हरप्रीत के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त गोविंद सिंह के दाहिने कान पर गोली लगी।
हरप्रीत के दोस्त गोविंद सिंह को फिलहाल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने अभी उनका बयान नहीं लिया है। इसलिए घटना की वजह का तत्काल पता नहीं चल सका है।
पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि जी20 सम्मेलन की तारीख नजदीक आ रही है और पुलिस शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के दावे कर रही है लेकिन इस तरह की घटना ने दिल्ली पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल दी है।
अपनी राय बतायें