ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न में मैनेजर के पद पर कार्यरत दिल्ली के एक 36 वर्षीय व्यक्ति की भजनपुरा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हरप्रीत गिल पर पांच लोगों ने तब गोलियां चलाईं, जब वो अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार, दोनों भजनपुरा इलाके में सुभाष विहार के पास मोटरसाइकल पर थे, जब हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। एक गोली हरप्रीत के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त गोविंद सिंह के दाहिने कान पर गोली लगी।
दिल्ली में Amazon के युवा मैनेजर की हत्या
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में भजनपुरा इलाका मंगलवार आधी रात को गोलियों की बौछार से दहल उठा। इस घटना में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मैनेजर की हत्या कर दी गई। घटना की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह अभी शुरुआती खबर है। इस खबर को जल्द ही अपडेट किया जाएगा।
