नौकरी जाने की वजह से खुदकुशी करने वाले यूपी रोडवेज के बस कंडक्टर मोहित यादव की पत्नी रिंकी यादव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि नौकरी जाने के बाद घर का रोजाना का खर्चा चलाना मुश्किल हो गया था। मेरे पति डिप्रेशन में चले गए और दिनों दिन शारीरिक रूप से भी कमजोर होते चले गए। वो रात में सो भी नहीं पाते थे। उनका वेतन 17000 रुपये महीना था। जून में उन्हें नौकरी से हटा दिया गया। उसके बाद लोगों ने काफी मदद की। लेकिन लोग कितना करते। पूरा परिवार मेरे पति के वेतन पर ही आश्रित था।...मेरे पति ने इंसानियत दिखाने की कीमत चुकाई।