Rinki, wife of deceased Mohit. She claims her husband was innocent and was wrongly suspended over the viral video. Mohit was the eldest sibling and the sole breadwinner of the family. pic.twitter.com/TEcmmrSa5i
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 29, 2023
Mohit Yadav, a conductor in UP roadways who was suspended after he allegedly allowed two passengers to offer Namaz while halting a Delhi-bound bus, killed himself on the night of August 26 in Manipuri UP. He had narrated the entire incindent that took place on June 3. pic.twitter.com/rJh5NgfLq6
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 29, 2023
यूपी रोडवेज के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि मोहित के अनुबंध नवीनीकरण की अर्जी जुलाई में आई थी। इस संबंध में एक रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी को भेजी गई थी, जो अभी भी उन्हीं के पास लंबित है। इस बारे में पूछे जाने पर दीपक चौधरी का जवाब था- हमारे पास 2500 से ज्यादा अनुबंध वाले कर्मचारी हैं। मुझे उसके (मोहित) ऐप्लिकेशन की जानकारी नहीं है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस घटना की लगातार रिपोर्टिंग की है। अखबार को मोहित यादव के नजदीकी दोस्त ने बताया कि मोहित के पास अब पैसे नहीं थे। उन्हें रोजमर्रा की जिन्दगी चलाना मुश्किल हो रहा था। समझा जाता है कि इन हालात ने मोहित यादव को खुदकुशी के लिए मजबूर किया। मैनपुरी में घिरौर थाने के एसएचओ भोलू सिंह भाटी ने बताया कि जीआरपी वालों को मोहित का शव रेल पटरी पर मिला था।
अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर मोहित यादव के दोस्तों ने बताया कि मरने से पहले मोहित ने अपने नजदीकी दोस्तों को पैसे न होने के बारे में बताया था। उसके एक दोस्त ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हम साथ ही काम करते थे। रविवार रात को जब उसका फोन आया तो उसके पास पैसे खत्म हो चुके थे, यहां तक की रीचार्ज कराने तक का पैसा नहीं था। मोहित ने उसे बताया था कि उसने अपने विभाग में अपील की है लेकिन नौकरी वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं लगती है। बरेली यूपीएसआरटीसी के अधिकारी दीपक चौधरी के अड़ियल रवैए की वजह से मोहित डिप्रेशन में चला गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने इससे पहले जब यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी से बात की थी तो चौधरी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर शिकायत आने के बाद हमने दोनों (कंडक्टर-ड्राइवर) के खिलाफ कार्रवाई की थी। नमाज वाला वीडियो अपने आप में उसकी गलती बताने के लिए पर्याप्त है। मोहित को अपील दाखिल करना चाहिए थी। उसके मौत की वजह कुछ और रही होगी।
अपनी राय बतायें