अनुच्छेद 370 से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान जम्मू कश्मीर को विभाजित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। इसने पूछा कि आख़िर अगस्त 2019 में सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के विभाजन की क्या ज़रूरत थी। अदालत ने कहा कि जम्मू और कश्मीर अपने आप में अनोखा नहीं है और पंजाब व पूर्वोत्तर को भी जम्मू कश्मीर की तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ा है।
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर विभाजन पर पूछा- पंजाब, पूर्वोत्तर पर क्या कहेंगे
- देश
- |
- 30 Aug, 2023
अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बाँटने को लेकर केंद्र से कड़े सवाल किए। जानिए, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट इस ओर इशारा कर रहा था कि जम्मू कश्मीर की तरह ही पंजाब और पूर्वोत्तर के राज्यों से भी अंतरराष्ट्रीय सीमाएँ लगती हैं और ये राज्य भी आतंकवाद से ग्रसित रहे थे।