पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी से जुड़े एक मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सियासत गरमा गई है। आप विधायक अलका लांबा से पार्टी ने इस्तीफ़ा माँग लिया है। यह मामला 1984 दंगे को लेकर दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को प्रस्ताव पास करने से जुड़ा है। इसमें राजीव गांधी को प्रदान किए गए ‘भारत रत्न’ वापस लेने की माँग का प्रस्ताव भी है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी और इसकी नेता अलका लांबा में विवाद खड़ा हुआ।
पार्टी आरोप लगा रही है कि इस प्रस्ताव के लिए अलका लांबा दृढ़ थीं, अलका लांबा का आरोप है कि पार्टी ने ही यह प्रस्ताव पेश किया और उन्होंने इसका विरोध किया। इस बीच कपिल मिश्रा ने सदन की कार्यवाही का एक विडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट कर नया मोड़ दे दिया है। इस विडियो में सदन में आप विधायक जरनैल सिंह को प्रस्ताव पढ़ते देखा जा सकता है। इसके बाद स्पीकर के आदेश के बाद सभी सदस्य खड़े होकर इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।