दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। माना माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब के द्वारा कुबूल किए गए गुनाह को पुलिस सुबूत के तौर पर अदालत के सामने रखेगी।
श्रद्धा केस: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कुबूल किया गुनाह
- दिल्ली
- |
- 30 Nov, 2022
फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के अफसरों को आफताब ने बताया कि उसे अपने गुनाह के लिए किसी तरह का पछतावा नहीं है। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उसने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए और उन्हें जंगल में फेंक दिया।

1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट भी होना है।