दिल्ली पुलिस की एक टीम पर अफ्रीकी मूल के क़रीब 100 लोगों ने तब हमला कर दिया जब उस टीम ने दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाक़े में तीन नाइजीरियाई लोगों को हिरासत में लिया था। उन तीनों का वीजा ख़त्म हो गया था। यानी वे जितने दिनों के लिए भारत में रहने आए थे उससे ज़्यादा दिन वे यहाँ रह रहे थे। पुलिस की एंटी ड्रग्स टीम ने उन्हें हिरासत में लिया था और थाने ले जाया जा रहा था।