हरियाणा के समाना में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' को हर जगह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने एक बार फिर कहा कि यह यात्रा भय, नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के ख़िलाफ़ है। इस यात्रा के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को तपस्या से जोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 'तपस्या' का संगठन है, जबकि बीजेपी 'जबरन पूजा' का।