आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में इस बार एक ट्रांसजेंडर (किन्नर) प्रत्याशी को खड़ा करके एक प्रयोग किया था। सुल्तानपुरी ए वॉर्ड 43 से बॉबी किन्नर ने आप टिकट पर चुनाव जीत लिया है। जी हां, उनका नाम बॉबी किन्नर ही है। बॉबी ने बीजेपी प्रत्याशी एकता जाटव को हरा दिया। इस तरह दिल्ली विधानसभा में ट्रांसजेंडर समुदाय का पहला सदस्य पहुंच चुका है। दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय की तादाद ठीकठाक है। अभी तक उनकी आवाज सरकार में उठाने वाला कोई नहीं था।