आबकारी नीति से जुड़े मामले में दिल्ली की एक अदालत की टिप्पणी के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर साज़िश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अब साफ़ हो गया कि आबकारी मामला हवा हवाई निकला! आप नेता और सांसद संजय सिंह का यह बयान तब आया है जब दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दो आरोपियों को यह कहते हुए जमानत दे दी कि उनके ख़िलाफ़ मामले को प्रथम दृष्टया 'वास्तविक' माने जाने के लिए सबूत पर्याप्त नहीं हैं।