केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 2014 और 2022 के बीच विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए), जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपीए) का उल्लंघन करते हुए 7.08 करोड़ रुपये विदेशी फंड प्राप्त किए। ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को यह यह रिपोर्ट भेजी है। आप ने इसे पुराना मामला बताया है।
आप को विदेश से 7 करोड़ मिलेः ईडी, पुराना मामला फिर उठायाः आप
- दिल्ली
- |
- |
- 21 May, 2024
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और ओमान जैसे देशों के विभिन्न स्रोतों से पैसा मिला। लेकिन आप का कहना है कि यह पुराना मामला है, जिसे चुनाव के समय ईडी जानबूझकर सामने लाई है। जानिए पूरी मुद्दाः
