आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली शराब घोटाले की पूरक चार्जशीट में अपना नाम आने पर सफाई पेश की है। हालांकि अभी ईडी ने भी उन्हें आरोपी नहीं कहा है कि लेकिन चड्ढा ने सफाई पेश कर दी है।  सांसद राघव चड्ढा ने एक मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे ईडी द्वारा दर्ज की गई किसी भी शिकायत में आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लिखित है, हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्यथा किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध के होने से जोरदार और स्पष्ट रूप से इनकार करता हूं।