एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी 🔥 pic.twitter.com/5jkvWaDXt4
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2025
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आप और केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे आंदोलन और आरएसएस के बीच संबंध था। आप भाजपा की "बी टीम" है। रमेश ने कहा- "भाजपा और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उनके बीच कोई अंतर नहीं है। हम भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आप भाजपा की बी टीम है। आप और भाजपा के बीच मिलीभगत है...अन्ना हजारे आंदोलन की शुरुआत कहां से हुई? इसके पीछे आरएसएस का हाथ था।"
“
जयराम रमेश ने साफ किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया था और दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं है। रमेश ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह झूठ बोलकर सीएम बने हैं। रमेश ने कहा- "शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए काम किया। पिछले दस वर्षों में हमने केवल 'जुमले' और घोषणाएं देखीं। अरविंद केजरीवाल झूठ बोलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने।"
आप की रणनीति
दिल्ली चुनाव में आप को इस बार कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। खुद केजरीवाल नई दिल्ली, सीएम आतिशी कालकाजी और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट पर फंसे हुए हैं। इनके मुकाबले बीजेपी और कांग्रेस ने भारी-भरकम प्रत्याशी उतारे हैं। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली थी और उसका वोट प्रतिशत भयानक रूप से गिर गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 से इस बात के संकेत मिले कि उसे दिल्ली के मतदाता फिर से पसंद करने लगे हैं। आप इसी बात से परेशान है कि अगर कांग्रेस को कुछ भी वोट मिले तो वो आप के खाते से जाने वाले वोट हैं।आप ने इस पोस्टर में राहुल का नाम इसलिए भी घसीटा है, ताकि मतदाताओं को संदेश जा सके कि जो मतदाता कांग्रेस को वोट करने वाले हैं, उससे बीजेपी को फायदा होगा। क्योंकि कांग्रेस अपने दम पर बीजेपी को दिल्ली में नहीं हरा सकती है। इसलिए इस पोस्टर में राहुल का नाम इसी रणनीति के तहत डाला गया है। हालांकि इससे आप को नुकसान भी पहुंच सकता है। क्योंकि पीएम मोदी के बाद सबसे लोकप्रिय नेताओं में राहुल का ही नाम आता है। जबकि केजरीवाल का नाम बहुत पीछे हैं।
मुद्दों पर घिर गये हैं केजरीवाल
दिल्ली में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों का कहना है कि दिल्ली चुनाव कोई राष्ट्रीय चुनाव नहीं है। लोग सड़क, सीवर, सफाई पर आप से ज्यादा करने की उम्मीद कर रहे थे। लोग अपने इलाके में गदंगी, टूटी सड़कें दिखाकर सवाल कर रहे हैं कि वे आखिर आप को क्यों वोट दें। कांग्रेस और बीजेपी लोकल मुद्दों पर ही आप को घेर रही है। केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर पार्टी की ओर से सफाई भी पेश की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीवर का काफी काम हुआ है। जो बचा रह गया है, अगली सरकार बनने पर बचे काम भी निपटा देंगे। केजरीवाल का वीडियो बयान बताता है कि उनकी पार्टी स्थानीय मुद्दों पर कहीं न कहीं घिर कर रह गई है।कांग्रेस-भाजपा का प्रदर्शन
दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह कोई भी सीट जीतने में असफल रही है। इसके विपरीत, आप ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में अपना दबदबा बनाया और कुल 70 सीटों में से क्रमशः 67 और 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को इन चुनावों में केवल तीन और आठ सीटें हासिल हुईं।
अपनी राय बतायें