दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब ताज़ा नाम आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक का सामने आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेताओं को तो केंद्रीय जाँच एजेंसियों ने गिरफ्त में लिया ही है, तो क्या अब दुर्गेश पाठक की बारी है?
अब दुर्गेश पाठक का नाम कैसे आया दिल्ली आबकारी नीति केस में?
- दिल्ली
- |
- 30 Jul, 2024
इस साल अप्रैल में दुर्गेश पाठक और केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से ईडी ने संबंधित पीएमएलए मामले में पूछताछ की थी। उनसे पहली बार सितंबर 2022 में पूछताछ की गई थी। जानिए दुर्गेश पाठक कौन हैं।

सीबीआई ने सोमवार को मामले में अपने आरोपपत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पाठक और चार अन्य का नाम भी शामिल किया है। हालाँकि पाठक का नाम सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शुरुआती एफआईआर में नहीं था, लेकिन ईडी ने अब तक उनसे दो बार पूछताछ की है।