सपा नेता अखिलेश यादव लोकसभा में मंगलवार को रौद्र रूप में दिखे। उन्होंने अनुराग ठाकुर पर बेहद ग़ुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो? दरअसल यह बहस शुरू हुई थी राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच। राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही तो अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दे दिया कि 'जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं।'
अनुराग ठाकुर ने राहुल पर क्या कहा कि अखिलेश भड़के- जाति कैसे पूछ सकते हैं?
- देश
- |
- 30 Jul, 2024
संसद सत्र के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच बहस हो गई। इस पर अनुराग ठाकुर ने ऐसा कुछ कह दिया कि अखिलेश यादव भड़क गए।

अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। इस बीच अनुराग ठाकुर का जवाब राहुल गांधी ने दिया। उन्होंने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं। राहुल ने कहा कि मैं ये सब गालियाँ खुशी से खाऊँगा।