loader

अनुराग ठाकुर ने राहुल पर क्या कहा कि अखिलेश भड़के- जाति कैसे पूछ सकते हैं?

सपा नेता अखिलेश यादव लोकसभा में मंगलवार को रौद्र रूप में दिखे। उन्होंने अनुराग ठाकुर पर बेहद ग़ुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो? दरअसल यह बहस शुरू हुई थी राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच। राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही तो अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दे दिया कि 'जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं।'

अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। इस बीच अनुराग ठाकुर का जवाब राहुल गांधी ने दिया। उन्होंने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं। राहुल ने कहा कि मैं ये सब गालियाँ खुशी से खाऊँगा।

राहुल ने आगे कहा कि 'जिस तरह महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, वैसे ही मुझे मेरा लक्ष्य दिख रहा है। हम जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे। आपको जितनी गाली देनी है, आप दीजिए, हम खुशी से लेंगे।'

इस बीच, बहस में सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी कूद गए। अखिलेश ने कहा कि 'माननीय मंत्री रहे हैं, बड़े दल के नेता हैं, बड़ी बात कर रहे थे। शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए। लेकिन इनसे मैं ये पूछना चाहता हूँ कि आपने जाति कैसे पूछ ली। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं?' 

ताज़ा ख़बरें
इस दौरान अखिलेश यादव बेहद ग़ुस्से में नज़र आए और वह लगातार सत्ता पक्ष की ओर इशारा कर पूछते रहे कि 'बताओ, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं?' इस दौरान सदन में हंगामा होता रहा।

अग्निवीर योजना पर हुई बहस

अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना को लेकर भी बहस हुई। अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा कि अगर अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है तो आप राज्यों को 10 फीसदी कोटा देने के लिए क्यों कहते हैं? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी।

सपा नेता ने कहा, 'जब पहली बार योजना आई थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी कोई योजना नहीं है। इनको हम नौकरी पर रख लेंगे। सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये योजना ठीक नहीं है तभी वो अपनी राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें कोटा दीजिए।' 

देश से और ख़बरें

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं हिमाचल से आता हूं, जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए...'। इस पर अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा, 'चैल कहां है। कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में। मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं। आप परमवीर चक्र की बात कर रहे हो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है।'

'जब से हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा'

बीजेपी सांसद के बयान पर अखिलेश ने कहा, 'शायद मंत्री जी नहीं रहे, इसलिए तकलीफ परेशानी ज्यादा है। दर्द मैं बताता हूं। जबसे यूपी में हारे हैं, तबसे कोई नमस्कार नहीं कर रहा है, तकलीफ वो है आपको। वो वीडियो हमने देखा है कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है। जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको ये नहीं हटा पा रहे हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें