दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर पुलिस के हवाले से दी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह के घर पर छापा मारा था, जिसमें एक पिस्तौल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये नकद मिले थे।
विधायक अमानतुल्लाह का बिजनेस पार्टनर भी अरेस्ट
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर को शनिवार 17 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। इस सारे मामले में आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल की बहुत ही सामान्य प्रतिक्रिया आई है।
