प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन यादगार बनता जा रहा है। कहीं चीतों के बोलने पर बहस हो रही है कि चीता दहाड़ता है या मिमियाता है तो कहीं केंद्रीय मंत्री इस मौके पर झाड़ू लगाकर तो कोई रक्तदान कर जश्न मना रहा है। बनारस के युवा हाथों पर हर हर मोदी खुदवा कर खुश हैं। इतना अनूठा बर्थडे शायद ही किसी प्रधानमंत्री का मनाया गया हो।