प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन यादगार बनता जा रहा है। कहीं चीतों के बोलने पर बहस हो रही है कि चीता दहाड़ता है या मिमियाता है तो कहीं केंद्रीय मंत्री इस मौके पर झाड़ू लगाकर तो कोई रक्तदान कर जश्न मना रहा है। बनारस के युवा हाथों पर हर हर मोदी खुदवा कर खुश हैं। इतना अनूठा बर्थडे शायद ही किसी प्रधानमंत्री का मनाया गया हो।
मोदी बर्थडेः कोई लगा रहा झाड़ू, तो कोई कर रहा रक्तदान
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर आज शनिवार को पीएम मोदी के बर्थडे से बड़ी कोई खबर अभी तक नहीं आ रही है। चारों तरफ उनके जन्मदिन मनाने की धूम है। आप भी जायजा लिया। जानिए कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने पीएम को कुछ अलग ही सलाह दी है।
