वेदांता फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट होने पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई पेश की है और साथ एमवीए सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने एमवीए की पूर्व सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया तो शिवसेना ने उनसे सबूत मांगे। रूस दौरे से लौटने के बाद फडणवीस ने लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में महा विकास आघाडी सरकार के मंत्रियों पर बड़ी-बड़ी कंपनियों से 10 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। फडणवीस ने वेदांता फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट के शिफ्ट होने पर कहा कि गुजरात पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है, हमारे देश का ही एक अहम राज्य है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।