शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। इस बीच खबर है कि शिवसेना के बागी गुट एकनाथ शिंदे को बांद्रा के बीकेसी मैदान पर दशहरा रैली करने की मंजूरी मिल गई है लेकिन शिवाजी पार्क पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर शिवाजी पार्क मैदान पर ही दशहरा रैली करने की बात कही है।