शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। इस बीच खबर है कि शिवसेना के बागी गुट एकनाथ शिंदे को बांद्रा के बीकेसी मैदान पर दशहरा रैली करने की मंजूरी मिल गई है लेकिन शिवाजी पार्क पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर शिवाजी पार्क मैदान पर ही दशहरा रैली करने की बात कही है।
शिवाजी पार्क: दशहरा रैली को लेकर ठाकरे-शिंदे गुट में तनाव
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Sep, 2022

शिवाजी पार्क मैदान पर दशहरा रैली आयोजित करने के लिए एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से भी आवेदन किया गया था लेकिन उद्धव ठाकरे द्वारा इसी मैदान पर रैली करने के लिए अड़े रहने पर अभी तक बीएमसी की तरफ से किसी भी गुट को इजाजत नहीं दी गई है।
ठाकरे का कहना है कि शिवसेना की जो परंपरा पिछले पांच दशक से चली आ रही है वह इस साल भी जारी रहेगी।
महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना और बागी शिंदे गुट के बीच जंग जारी है। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार जहां हर रोज ठाकरे सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है वहीं अब शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली पर भी संकट के बादल मंडराये हुए हैं। इस बीच एकनाथ शिंदे गुट को अच्छी खबर यह मिली है कि उसे बांद्रा के बीकेसी मैदान में दशहरा रैली करने की मंजूरी मिल गई है, जबकि दादर के शिवाजी पार्क में रैली करने को लेकर अभी तक बीएमसी ने कोई फैसला नहीं किया है।