दिल्ली में प्रतिबंध के बाजवूद पटाखे फोड़े जाने के लिए आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि 'बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे नहीं जलाए, लेकिन कुछ लोगों ने एक उद्देश्य से पटाखे जलाए और ऐसा बीजेपी ने कराया'। उन्होंने साफ़ तौर पर बीजेपी पर पटाखे जलाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया।