आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान ने सोमवार सुबह दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है। एक वीडियो संदेश में खान ने कहा कि जांच एजेंसी का मकसद सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करना और परेशान करना है। आप सांसद संजय सिंह ने इस गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए कहा कि ईडी के पास आप विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।