चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान ने सोमवार सुबह दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है। एक वीडियो संदेश में खान ने कहा कि जांच एजेंसी का मकसद सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करना और परेशान करना है। आप सांसद संजय सिंह ने इस गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए कहा कि ईडी के पास आप विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सुबह 6.30 पर एक्स पर लिखा- “ईडी मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है… अभी, सुबह-सुबह, तानाशाह के आदेश पर, उसकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची है। तानाशाह मुझे और आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।'' अमानतुल्लाह के घर पर ईडी का छापा सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है।
आप विधायक खान ने शहर की अदालत के 31 जुलाई के आदेश को रद्द करने की मांग की थी, जिसने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में एजेंसी द्वारा समन का पालन न करने का आरोप लगाते हुए ईडी द्वारा दायर एक शिकायत में उन्हें समन जारी करने के मजिस्ट्रेट अदालत के 9 अप्रैल के आदेश को बरकरार रखा था।
4 अप्रैल को, ईडी ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 190, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 174 और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 63(4) के तहत पालन न करने के लिए शिकायत दर्ज की। पीएमएलए धारा 50 के तहत उन्हें समन जारी किया गया।
ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।@KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों… pic.twitter.com/GyhduaghJB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने ईडी की ''क्रूरता'' के लिए आलोचना करते हुए कहा कि जांच एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है। संजय सिंह ने एक्स पर लिखा- ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये। @KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जांच एजेंसी की आलोचना करते हुए कहा कि उनका एकमात्र काम "भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना" है। सिसोसदिया ने कहा- “ईडी के लिए यही एकमात्र काम बचा है। बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाओ। इसे तोड़ना। जो लोग नहीं टूटते या दबते नहीं, उन्हें गिरफ्तार करो और जेल में डालो।''
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें