बिभव कुमार ने भी सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई। बिभव ने आरोप लगाया कि मालीवाल ने "जबरन और अवैध रूप से" मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने उन पर हंगामा करने और हमला करने की कोशिश की। बिभव कुमार ने यह भी दावा किया कि राज्यसभा सांसद का इरादा आप प्रमुख केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने का था और उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया था।
राघव चड्ढा की एंट्रीः इस सारे प्रकरण में शनिवार को अचानक आप सांसद राघव चड्ढा की एंट्री भी हो गई है। वो सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंचे, जो इस सारे प्रकरण का केंद्र बना हुआ है। इससे पहले वो सीएम आवास पर सुबह पहुंचे थे। अभी यह साफ नहीं है कि राघव चड्ढा दोनों जगह किस लिए गए थे। इससे पहले बताया गया था कि राघव चड्ढा की आंख की सर्जर लंदन में हुई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय राघव चड्ढा विदेश में थे और किसी भी तरह की भूमिका नहीं निभा रहे थे। लेकिन अब प्लास्टिक सर्जरी के बावजूद वो शनिवार को सक्रिय नजर आए।
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। एक 'मोहरे' के रूप में इस्तेमाल किया गया है। मालीवाल के खिलाफ पुराने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मामले का लाभ उठाने के लिए 'इस साजिश को रचा' गया है। आतिशी ने कहा जिस तरह से ईडी, सीबीआई, एसीबी, आयकर विभाग, आर्थिक ऑफेंस विंग का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें बीजेपी में शामिल करने के लिए किया गया है। इसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला इस्तेमाल किया गया है। स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में केस है, एफआईआर है और इसी का इस्तेमाल कर जांच चल रही है। आतिशी कहा- ''स्वाति मालीवाल को इस साजिश को रचने के लिए तैयार गया था और मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया गया। स्वाति मालीवाल बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए।
अपनी राय बतायें