कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को महाराष्ट्र की 48 में से 46 सीटें जीतने का दावा किया। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने चुनावी भाषणों से लोगों को भड़काने और समाज को बांटने का आरोप लगाया। खड़गे ने एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और अन्य नेताओं के साथ मीडिया को संबोधित किया।
मुंबई के बीकेसी मैदान में महापरिवर्तन रैली में शुक्रवार को विपक्षी एकता प्रदर्शित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता शामिल हुए थे।इस रैली में विपक्ष को भीड़ के नजरिए से जबरदस्त कामयाबी मिली। यही वजह है कि उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, ''मोदी से पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने लोगों को इस तरह भड़काने का काम नहीं किया जैसा वह कर रहे हैं। वह बार-बार लोकतंत्र के बारे में बोलते हैं लेकिन लोकतंत्र के सिद्धांतों का पालन नहीं करते हैं।'' खड़गे ने कहा एनडीए 200 सीटों से आगे नहीं जा पाएगा। मोदी 5 जून को प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।
खड़गे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'ममता बनर्जी ने कहा है वो संभावित इंडिया गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन देंगी। जहां तक कांग्रेस नेता अधीर रंजन की टिप्पणी का सवाल है, वह कुछ भी तय करने वाले कोई नहीं हैं। शीर्ष नेता और आलाकमान इसका फैसला करेंगे और जो इसका पालन नहीं करेंगे वे पार्टी से बाहर हो जाएंगे।
खड़गे ने भरोसा दिया कि संविधान में आरक्षण के बारे में जो लिखा है, इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर वो बरकरार रहेगा। कोई भी इसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। भाजपा का यह इरादा कभी कामयाब नहीं हो पाएगा कि वो संविधान को बदल देगी। कांग्रेस कभी भी संविधान को बदलने नहीं देगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो वह वर्तमान जीएसटी की जगह एक सरल, एकल दर जीएसटी लागू करेगी। उन्होंने आरोप लगाया, ''हमने खाद्य सुरक्षा कानून पेश किया, लेकिन पीएम मोदी मुफ्त राशन आपूर्ति का श्रेय ले रहे हैं।''
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि 'अच्छे दिन' 4 जून से शुरू होंगे, जब इंडिया गठबंधन कार्यभार संभालेगा। उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज वह ठाकरे खेमे को 'नकली शिव सेना' कह रहे हैं, कल वह आरएसएस को 'नकली संघ' कह सकते हैं। उनका कोई भरोसा नहीं है। मोदी बहुत झूठ बोलते हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी रोजगार जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए 'हमारी रैली में पाकिस्तान के झंडे' भिजवा रही है। लेकिन उनकी यह चाल हमारे शिवसैनिक विफल कर देते हैं। शरद पवार ने कहा कि सत्ता में आने के बाद इंडिया गठबंधन सरकार का कर्तव्य देश के सभी धार्मिक स्थलों की रक्षा करना होगा।
अपनी राय बतायें