दिल्ली में नामाँकन का समय ख़त्म हो चुका है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि वह आम आदमी पार्टी (आप) से 4+3 के फ़ॉर्मूले के साथ गठबंधन के लिए आख़िरी सेकेंड तक तैयार रहेंगे। लेकिन शर्त यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में तालमेल की शर्त छोड़नी होगी। मतलब यह कि कांग्रेस शर्त के साथ ही सही, गठबंधन चाहती थी। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बहुत कोशिश करते रहे लेकिन आख़िरकार गठबंधन नहीं हो सका।
‘आप’-कांग्रेस गठबंधन करते तो हो जाता बीजेपी का सफ़ाया!
- दिल्ली
- |
- |
- 24 Apr, 2019
दिल्ली में हुए कुछ पिछले चुनावों के आँकड़ों से यह समझा जा सकता है कि अगर ‘आप’ और कांग्रेस का गठबंधन होता तो बीजेपी के लिए ख़ासी मुश्किल पैदा हो सकती थी।
