दिल्ली की मंत्री और आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र आप नेताओं पर ईडी से छापे मरवाकर पार्टी को 'डराने और चुप कराने' की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने सोमवार शाम को ही मंगलवार को ईडी पर बड़े खुलासे करने की घोषणा की थी और ईडी ने डराने के लिए सुबह छापे मारने शुरू कर दिए।