क्या दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ़्तार कराने की तैयारी है? आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी के आदेश पर ईडी, सीबीआई फर्जी केस में आतिशी को गिरफ़्तार करेगी। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाये हैं।
फर्जी केस में आतिशी को गिरफ़्तार करवाएगी बीजेपी: केजरीवाल
- दिल्ली
- |
- |
- 25 Dec, 2024
आम आदमी पार्टी को आख़िर दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी साज़िश क्या दिखती है कि इसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये हैं? जानिए, उन्होंने क्या क्या दावा किया।

केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी पहलों की पार्टी की घोषणा से घबरा गई है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग ने हाल ही में एक बैठक की और उन्हें मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने व आप के वरिष्ठ नेताओं पर छापेमारी करने के लिए 'ऊपर से आदेश मिले' हैं।