दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से सिर्फ़ पाँच दिन पहले केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। आप के सात विधायकों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफ़ा देने के पीछे जो वजहें उन्होंने बताई हैं वे केजरीवाल की छवि को धक्का पहुँचाने वाले हैं।
चुनाव से पहले आप को झटका; 7 विधायकों ने इस्तीफ़ा क्यों दिया?
- दिल्ली
- |
- 31 Feb, 2025
दिल्ली में वोटिंग से सिर्फ़ पाँच दिन पहले ही आख़िर आप विधायकों ने इस्तीफ़ा क्यों दिया? इन्होंने आप पर जो आरोप लगाए क्या उसका असर चुनाव पर पड़ेगा? जानिए, आप ने इसके लिए बीजेपी पर क्या आरोप लगाया है।

जिन सात मौजूदा विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया है उनमें से छह को पार्टी ने बाहर कर दिया है और उन्हें इस चुनाव में लड़ने का मौक़ा नहीं दिया गया है, क्योंकि पार्टी ने उन सीटों से नए उम्मीदवार उतारे हैं। इस्तीफा देने वाले विधायकों में महरौली से नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, आदर्श नगर से पवन शर्मा और पालम से भावना गौड़ शामिल हैं। बिजवासन से बीएस जून पहले आप विधायक थे जिन्होंने इस्तीफा दिया। पालम की भावना गौड़ ने अपने त्यागपत्र में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपनी निराशा जताई और कहा, 'मेरा आप पर विश्वास नहीं रहा।'