दिल्ली का शाहीन बाग आन्दोलन एक बार फिर सुर्खियों में है। राजधानी में कई हफ़्तों तक चले महिलाओं के धरने पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने तरह तरह के हमले किए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने इस पर तंज किया था। लेकिन अब आम आदमी पार्टी का कहना है कि दरअसल बीजेपी ही उस आन्दोलन के पीछे थी, वही उसे चला रही थी।
आम आदमी पार्टी : बीजेपी ने लिखी थी शाहीन बाग आन्दोलन की पटकथा
- दिल्ली
- |
- 17 Aug, 2020
आम आदमी पार्टी ('आप') के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यह कह कर सबको चौंका दिया कि बीजेपी ने इस आन्दोलन की 'पटकथा' लिखी थी और वही इसकी 'रणनीतिकार' भी थी।
