दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के मामले में सीबीआई को राहत दी है। कोर्ट ने अपने पिछले आदेश पर स्टे लगा दिया है जिसमें कहा गया था कि सीबीआई के निदेशक को पटेल से लिखित में माफी मांगनी होगी।
कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकेंगे आकार पटेल
- दिल्ली
- |
- 8 Apr, 2022
आकार पटेल को एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बेहद कड़ी टिप्पणी की थी।

पटेल को एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बेहद कड़ी टिप्पणी की थी। कोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि वह पटेल के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर नोटिस को वापस ले। लेकिन सीबीआई ने इस आदेश में संशोधन की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।