बीजेपी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। यहां पर 42 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग की गई जिसके बाद इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के संक्रमित होने का पता चला।
दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में 42 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
- दिल्ली
- |
- 12 Jan, 2022
42 कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद राष्ट्रीय कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है।

संक्रमित होने वालों में सफाई कर्मचारियों की संख्या अधिक है। सभी को सेल्फ आइसोलेट होने का निर्देश दिया गया है। मिंटो ब्रिज के पास स्थित इस राष्ट्रीय कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है।
कार्यालय में यह व्यवस्था भी शुरू की गई है कि किसी भी बड़ी बैठक से पहले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कोर ग्रुप की एक बड़ी बैठक इस राष्ट्रीय कार्यालय में हुई थी और यह बैठक बुधवार को भी जारी रही।