उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 24 घंटे के भीतर एक और बड़ा झटका लगा है। वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को ही श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था और बीजेपी छोड़ने का एलान किया था। उनके समर्थन में बीजेपी के कई विधायकों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।