नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली में बृहस्पतिवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के चलते 18 मेट्रो स्टेशनों को कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा। इन मेट्रो स्टेशनों में जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, लाल क़िला, जामा मसजिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय, मुनिरका, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, बाराखंभा, आईटीओ, प्रगति मैदान, केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक और खान मार्केट शामिल हैं। शाम को 5 बजे इन स्टेशनों को खोला गया।