नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। बिहार के कई शहरों, बेंगलुरू, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई आदि इलाक़ों में इस क़ानून के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। विपक्षी दलों ने इस क़ानून को संविधान के ख़िलाफ़ बताया है और इसे वापस लेने के लिए कहा है। विपक्षी दलों की कई राज्य सरकारों ने इस क़ानून को अपने राज्य में लागू करने से इनकार किया है जबकि केंद्र सरकार इसे लागू कराने पर अड़ी है।