दिल्ली में सीआरपीएफ़ की एक ही बटालियन के 122 जवान बीते 2 हफ़्ते में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी 100 और जवानों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाक़ी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है और सीआरपीएफ़ प्रमुख से कहा है कि वह बताएं कि किन वजहों से यह वायरस बटालियन में फैला।
दिल्ली: सीआरपीएफ़ की 31वीं बटालियन के 122 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
- दिल्ली
- |
- |
- 2 May, 2020
दिल्ली में सीआरपीएफ़ की एक ही बटालियन के 122 जवान बीते 2 हफ़्ते में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

ये सभी जवान सीआरपीएफ़ की 31वीं बटालियन के हैं। बटालियन का कैंप पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फ़ेज-3 इलाक़े में है। कोरोना संक्रमित इन जवानों का दिल्ली के ही मंडावली इलाक़े में इलाज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित 55 साल के जवान की पिछले दिनों सफ़दरजंग अस्पताल में मौत भी हो चुकी है।