बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान ने गुरुवार को सोशल मीडिया को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'फैली नकारात्मकता' और विचारों की संकीर्णता पर बात की। उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब उनकी आगामी फिल्म 'पठान' का कुछ दक्षिणपंथी विचार वाले विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म के बहिष्कार का अभियान भी चलाया जा रहा है।