रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म 2.0 ने पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफ़िस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कहा जा रहा है कि फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन लागत का लगभग 80 फ़ीसदी पैसा कमा लिया है। ऐसी ख़बरें हैं कि फ़िल्म ने म्यूज़िक और टेक्निकल राइट्स के साथ तमिल और हिंदी और अन्य भाषाओं की प्री बुकिंग से लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फ़िल्म का बजट 600 करोड़ है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे महँगी फ़िल्म है।