बॉलिवुड महिलाओं के साथ ऐसा क्या हुआ कि ट्विटर सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही टूट पड़ी? दरअसल, भारतीय फ़िल्म एवं मनोरंजन जगत के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा थे, लेकिन इसमें एक भी महिला नहीं थी। इसी बात पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। लोगों ने सवाल उठाए कि प्रतिनिधि मंडल में एक भी महिला क्यों नहीं शामिल की गई। 

लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दीं। नेहा शर्मा ने लिखा, "18 पुरुष. 0 महिला।"