loader

मुगल यहां लूटने नहीं, घर बनाने आए थे: नसीरुद्दीन शाह 

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और विवादों का चोली दामन का साथ है। वे जबतब ऐसी सुर्खियां बनाते रहते हैं जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो। वे जब तक भाजपा सरकार और कट्टरपंथी समूहों को निशाना बनाते रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया है। हालिया विवाद की वजह उनका इंडियन एक्सप्रेस को दिया उनका इंटरव्यू है।
नसीर का यह इंटरव्यू उनकी आने वाली पीरियड ड्रामा सीरीज ‘ताज डिवायडिड बाय ब्लड’ से पहले आया है। इसमें वे मुगल सम्राट अकबर का रोल कर रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुगल काल में बसे  गांवों के नाम बदलने से लेकर राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने तक कितना हास्यापद है। यह धारणा कि सभी गलत चीजें मुगलों की हैं।
ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा कि लोग अकबर और नादिर शाह या बाबर के परदादा तैमूर जैसे हत्यारों के बीच अंतर नहीं बता सकते। उन्होंने मुगलों की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को अकबर और नादिर जैसे लोगों में अंतर करना चाहिए। मुगल यहां पर कुछ लूटने नहीं आए थे, जबकि नादिर शाह ने पूरी दिल्ली को लूटा। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को उनके विचारों का विरोध करने की आदत है, वे कभी भी उनके दृष्टिकोण को नहीं समझेंगे।
मुगलों की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को अकबर और नादिर जैसे लोगों में अंतर करना चाहिए।
नादिर शाह जैसे लोग यहां लूटने आए थे, उन्होंने ऐसा किया भी। लेकिन मुगल तो यहां तो अपना घर बनाने आए थे। उन्होंने बनाया भी। जबकि उनको ही लगातार बदनाम किया जाता रहा है। उनके योगदान से कौन इनकार कर सकता है? अगर लोगों को लगता है कि मुगल इतने ही बुरे थे तो फिर लालकिला, ताजमहल जैसी और भी न जाने कितनी चीजें हैं जिन्हें मिटा देना चाहिए। अगर मुगल सभी बुरी चीजों के प्रतीक थे, तो फिर इनका सबकुछ मिटा देना चाहिए।
इतिहास के बारे में बात करते हुए नसीर ने कहा कि यह सही है कि स्कूल की इतिहास की किताबों में मुगलों और अंग्रेजों के बारे में पढ़ने के लिए ज्यादा है। यह दुर्भाग्य है कि हम लॉर्ड हार्डी, लॉर्ड कॉर्नवालिस और मुगल सम्राटों के बारे में बहुत कुछ जानते थे, लेकिन गुप्त वंश, मौर्य वंश, विजयनगर साम्राज्य, अजंता की गुफाओं के इतिहास या पूर्वोत्तर के बारे में उतना ही कम या फिर बिल्कुल नहीं जानते थे। हमने इनमें से कोई भी चीज नहीं पढ़ी क्योंकि इतिहास अंग्रेजों या एंग्लोफाइल्स द्वारा लिखा गया था। और वास्तव में यह गलत है।  
आने वाली सीरीज से पहले नसीर का यह विवादित इंटरव्यू फिल्म के प्रमोशन के लिए पीआर स्ट्रेटजी हिस्सा माना जा रहा है। इस सबसे इतर वे हमेशा से कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने पिछले साल नुपुर शर्मा वाले मामले में एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने देश में बढ़ रही नफरत को लेकर प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था,’प्रधानमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वो इन लोगों को थोड़ी अच्छी समझ दें. ऋषिकेश में धर्म संसद में जो कहा गया. अगर वो उसमें भरोसा करते हैं तो उन्हें ऐसा कहना चाहिए, और अगर नहीं करते हैं तो भी उन्हें ऐसा कहना चाहिए’।
प्रधानमंत्री ट्विटर पर जिन नफरत फैलाने वालों को फॉलो करते हैं, उन्हें उनके लिये कुछ करना चाहिए। जहर को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें कड़ा कदम उठाने की जरूरत है। नसीरुद्दीन शाह ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने जो कार्रवाई की, वह बहुत बहुत कम है और बहुत देर से हुई है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें