आदिपुरुष फ़िल्म के डायलॉग और किरदारों के चित्रण वाले विवाद के बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू भी काफ़ी आहत हुआ है। इस फिल्म में सीता के कथित 'आपत्तिजनक' चित्रण और शब्दों को लेकर शहर में सोमवार से सभी हिंदी फ़िल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
आदिपुरुष विवाद: काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों पर पाबंदी क्यों?
- सिनेमा
- |
- 29 Mar, 2025
आदिपुरुष फ़िल्म में आख़िर इतनी क्या आपत्तिजनक या विवादास्पद चीजें हैं कि नेपाल की राजधानी में सभी हिंदी फिल्मों पर ही पाबंदी लगा दी गई?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में सभी हिंदी फ़िल्मों पर प्रतिबंध को लेकर कहा कि फ़िल्म आदिपुरुष को एक डायलॉग हटाए बिना इसकी स्क्रीनिंग से 'अपूरणीय क्षति' होगी। शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'सोमवार, 19 जून से काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के भीतर सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि आदिपुरुष फिल्म के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।'