हमें कोई दोस्त या कोई रिश्तेदार किसी बात पर थप्पड़ मार दे तो शायद हम उससे पूरी जिंदगी बात न करें। क्योंकि एक तो उसका हमें मारना और दूसरा थप्पड़ का लगना हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है। फिर अगर यही चीज शादी के बाद पति-पत्नी के बीच होती है, मतलब यह कि अगर पति गुस्से में आकर पत्नी को एक थप्पड़ मार दे तो घर वाले, बाहर वाले, रिश्तेदार महिला (पत्नी) से ही कहने लगते हैं कि शादी में इतना तो झेलना ही पड़ता है।