सीरीज़- ताजमहल 1989डायरेक्टर- पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा
बिना सोशल मीडिया-मोबाइल के प्यार-मुहब्बत की कहानी है ‘ताजमहल 1989’
- सिनेमा
- |
- |
- 19 Feb, 2020

'ताजमहल 1989' सीरीज़ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 फ़रवरी को रिलीज़ की गई है। ताजमहल को शाहजहाँ ने अपनी बेग़म मुमताज की याद में बनवाया था और हमेशा से हम सभी ने इसे प्यार के प्रतीक के रूप में ही जाना है।
स्टार कास्ट- नीरज काबी, गीतांजलि कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन, अनुद सिंह ढाका, अंशुल चौहान, पारस प्रियदर्शन
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रेटिंग- 4/5
'ताजमहल 1989' सीरीज़ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 फ़रवरी को रिलीज़ की गई है। ताजमहल को शाहजहाँ ने अपनी बेग़म मुमताज की याद में बनवाया था और हमेशा से हम सभी ने इसे प्यार के प्रतीक के रूप में ही जाना है। ताजमहल के नाम पर बनी इस सीरीज़ में भी प्यार, मुहब्बत और नोकझोंक को दिखाया गया है लेकिन ये सब आज के समय का नहीं है। पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित सीरीज़ 'ताजमहल 1989' में दिखाई गई प्रेम कहानियाँ उस वक़्त की हैं जब न कोई मोबाइल फ़ोन होता था और न ही सोशल मीडिया। उस वक़्त चिट्ठी का दौर था। इसलिए इस सीरीज़ के नाम में 1989 जोड़ा गया है क्योंकि डायरेक्टर पुष्पेंद्र ने उस वक़्त की प्रेम कहानियों को लेकर इस सीरीज़ को बनाया है।