फ़िल्म- थप्पड़डायरेक्टर- अनुभव सिन्हास्टार कास्ट- तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, राम कपूर, तनवी आजमी, माया साराओ
महिला आत्मसम्मान के प्रति समाज के नज़रिये पर सीधी चोट करती है ‘थप्पड़’
- सिनेमा
- |
- |
- 28 Feb, 2020

बस एक ‘थप्पड़’ ही तो था, इतना तो चलता है। इसी बात का मुँहतोड़ जवाब है डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फ़िल्म ‘थप्पड़’। फ़िल्म को अनुभव सिन्हा और मृणमयी लागू द्वारा लिखा गया है।
शैली- ड्रामा
रेटिंग- 4/5
बस एक ‘थप्पड़’ ही तो था, इतना तो चलता है। इसी बात का मुँहतोड़ जवाब है डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फ़िल्म ‘थप्पड़’। फ़िल्म को अनुभव सिन्हा और मृणमयी लागू द्वारा लिखा गया है। फ़िल्म में तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी, रत्ना पाठक शाह, कुमुद मिश्रा जैसे कई दमदार किरदार हैं। ‘थप्पड़’ जितना आसान ये शब्द लगता है, इसकी गूँज उतनी ज़्यादा होती है। अगर किसी पति-पत्नी के बीच पति-पत्नी पर हाथ उठा दे तो लोगों को कहना होता है कि शादीशुदा ज़िंदगी में इतना तो झेलना ही पड़ता है। इससे ज़ाहिर होता है कि क्या शादीशुदा महिला का कोई आत्म-सम्मान नहीं होता। इसी बात का जवाब फ़िल्म ‘थप्पड़’ में दिया गया है। तो आइये जानते हैं, क्या है फ़िल्म ‘थप्पड़’ में।