बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इरफ़ान ख़ान का बुधवार को निधन हो गया। वह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। 53 साल के इरफ़ान को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफ़ान ने 2018 में बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। 

इरफ़ान ने न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाता है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है।’ इसके बाद इरफान अपना काम बीच में ही छोड़कर लंदन चले गए थे और लंबे इलाज के बाद साल 2019 में वह वापस भारत लौटे थे।