आदिपुरुष फिल्म में तमाम किरदारों के डायलॉग को लेकर ग़ुस्सा झेल रहे फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक और डायलॉग लिखने वाले ने अब इसमें कुछ बदलाव करने का फ़ैसला किया है। यह निर्णय फ़िल्म के रिलीज के तीसरे दिन तब लिया गया है जब अलग-अलग दलीलें देने के बाद भी लोगों का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ।
अब आदिपुरुष के डायलॉग बदलेंगे निर्माता; क्या ग़ुस्सा कम होगा?
- सिनेमा
- |
- 18 Jun, 2023
आदिपुरुष फिल्म पर लोगों की नाराज़गी से परेशान अब इसके निर्माता ने फिल्म में बदलाव करने का फ़ैसला किया है। तो आख़िर क्या-क्या बदलेगा और क्या लोगों का ग़ुस्सा इससे शांत हो जाएगा?

वैसे, तो इस फ़िल्म के कई तथ्यों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जिसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया आई है वह है- डायलॉग यानी संवाद, वीएफ़एक्स और कुछ पात्रों की वेशभूषा। इस सब को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। फ़िल्म में 'मरेगा बेटे', 'बुआ का बागीचा है क्या' और 'जलेगी तेरे बाप की' जैसे डायलॉग को लेकर तो बेहद तीखी प्रतिक्रियाएँ आई हैं। अब जो बदलाव करने की बात कही गई है वह इन डायलॉग को लेकर ही है।