पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों का दावा है कि ये मौतें जिले में गर्मी के बीच अलग-अलग कारणों से हुईं। डॉक्टरों का कहना है कि भीषण गर्मी भी इसमें से एक कारण हो सकती है। रिपोर्टों के अनुसार 400 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य के अन्य जिलों से भी मौत की ऐसी ख़बरें आई हैं। इधर बिहार में भी अलग-अलग जिलों में क़रीब 40 लोगों की मौत हो गई है।