उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मुस्लिम मज़दूर युवक को चोरी के शक में कुछ लोगों ने पकड़ा। पेड़ से बांधकर पीटा। उसका सिर मुंडवा दिया। जय श्री राम के नारे लगवाए। और फिर पुलिस ने उसी ही जेल भी भेज दिया। पीड़ित का पिता गुहार लगाता रहा। लेकिन जब उस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो मुस्लिम युवक की ओर से दी गई शिकायत पर हलचल हुई। आरोप है कि पीड़ित पर समझौता करने के लिए दबाव भी डाला गया।