पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन ने एनडीए के ख़िलाफ़ हुंकार भरी। आरजेडी की 'जन विश्वास रैली' में आरजेडी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जुटे। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर हमला किया। चुटकीले अंदाज में भाषण देने के लिए जाने जाने वाले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर देश में नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि नीतीश को दोबारा महागठबंधन में शामिल कर तेजस्वी ने गलती की थी।
लालू यादव ने पीएम मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। लालू यादव ने कहा, 'ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। मैं तो कहता हूँ कि वह हिंदू ही नहीं हैं। आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में बाल-डाढ़ी शेव करवाता है। आप बताओ आपने क्यों नहीं किया?'
जन विश्वास रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि हमारी पार्टी MY- मुस्लिम और यादव की पार्टी है। मैं कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी MY और BAAP की है। B फॉर बहुजन, A फॉर अगड़ा, A से आधी आबादी (महिलाएं), और पी से गरीब की।'
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश के पाला बदलने को लेकर कहा कि 'चाचाजी पलट गए हैं। वो जहां भी रहें, खुश रहें।' तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जो काम आजादी के बाद से नहीं हुआ था, उसको हमने 17 महीने में करके दिखाया। हमने बिहार के युवाओं को इसी गांधी मैदान से लाखों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे। पहले इस मैदान में सिर्फ राजनीतिक रैली होती थीं, लेकिन हमने रोजगार का रैला करके दिखाया है।'
तेजस्वी ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनत दल यानी आरजेडी का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि आर से राइट्स यानी अधिकार, जे से जॉब यानी नौकरी और डी से डेवलपमेंट यानी विकास।
बिहार देश की राजनीति का 'नर्व सेंटर': राहुल
राहुल गांधी ने कहा, "बिहार देश की राजनीति का 'नर्व सेंटर' है। देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है।'
कांग्रेस नेता ने कहा, "आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है, दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और सम्मान है। यदि आप इंडिया गठबंधन को समझना चाहते हैं तो उसके लिए एक ही लाइन है। हम 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलते हैं।" राहुल ने कहा,
“
आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। क्योंकि जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे, मोदी सरकार ने जीएसटी, नोटबंदी कर उन्हें ख़त्म कर दिया। देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है। नरेंद्र मोदी जी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है।
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
राहुल ने कहा, 'हम बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरते। हम देश के लिए लड़ते हैं और देश के लिए मर जाने को भी तैयार हैं। हम बीजेपी-आरएसएस को हटाकर, इंडिया की सरकार बनाएंगे।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मोदी जी हमेशा कहते हैं 'मेरी गारंटी'.. लेकिन मैं बताता हूं उनकी गारंटी क्या है। हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, विदेशों से काला धन लाऊंगा, सभी के खाते में 15 लाख डालूंगा, 2022 तक हर व्यक्ति के पास पक्का मकान होगा, 2022 तक किसान की आय दोगुनी होगी, पटना को स्मार्ट सिटी बनाऊँगा। ये सब किसी को नहीं मिला- यानी मोदी जी 'झूठों के सरदार' हैं।" खड़गे ने कहा, 'जब तक आप नरेंद्र मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक देश में सुख और समृद्धि नहीं आएगी।'
“
अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं, 40 हराओ का नारा यहां से निकल कर आ रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा।
अखिलेश यादव, सपा नेता
अखिलेश ने कहा, '2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान के रक्षक हैं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं।' अखिलेश ने आगे कहा, 'जब कभी हम लोग अगली बार मिलेंगे तो डबल इंजन की सरकार बाहर होगी, यूपी से लेकर बिहार तक भाजपा बाहर होगी।' उन्होंने कहा, 'यह जो आरोप लगाते हैं परिवार वाला हम लोगों पर उन भाजपा वालों से मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा इस बार संकल्प ले कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे और न ही वोट मांगने जाएंगे।'
सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर भी सपा नेता ने हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा, 'एजेंसी इसीलिए आई है कि राजनीति में हम लोग हैं और हम लोग इनका मुकाबला ना कर रहे होते तो कोई एजेंसी नहीं आती।'
अपनी राय बतायें