77 साल के जदानंद सिंह इतने लंबे समय लालू प्रसाद के साथ रहे हैं कि उनके बारे में यह मान लेना कि वे आरजेडी से अलग हो जाएंगे, असंभव सा लगता है लेकिन राजनीति में संबंधों के बीच जब परिवार आ जाए तो बहुत कुछ नहीं चाहते हुए भी करना पड़ता है। फिलहाल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की बात हवा में तैर रही है जिसे जगदानंद सिंह खुद न तो खारिज कर रहे हैं और न ही स्वीकार कर रहे हैं। उनकी यह लुकाछिपी राजद के लिए सिरदर्द बनी हुई है।